Bank Holiday 2025 : जनवरी महीने में बैंक 15 दिन बंद, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें

Bank Holiday 2025 January : नए साल 2025 में जनवरी के पहले महीने के 10 दिन बीत चुके हैं अब इस महीने में 20 दिन रह गए हैं। खास बात यह है कि जनवरी महीने के बचे हुए 20 दिनों में सिर्फ बैंक 9 दिन ही खुलने वाला है। अगर आपका बैंक से संबंधित जनवरी महीने में कोई भी काम है तो आप बैंक की छुट्टियों को जरुर चेक कर ले।

Bank Holiday 2025 January

वर्तमान में बैंक से संबंधित ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी अभी भी कई तरह के ऐसे काम है जिन्हें बैंक में जाकर ही निपटाना होता है। जनवरी महीने में बैंकों में करीबन 15 छुट्टियां है। हालांकि बैंकों की यह सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है। इसीलिए पूरे देश में इसका असर देखने को नहीं मिलने वाला है। इसका मतलब यह है कि जब किसी राज्य के बैंक की छुट्टी होगी तो किसी अन्य राज्य के बैंक खुले रहेंगे।

आज के समय में लगभग सभी बैंकों में 24 घंटे ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहती है। इसीलिए बैंकों की छुट्टियां हमारे लिए इतने मायने भी नहीं रखती है क्योंकि ज्यादातर काम हमारे ऑनलाइन ही हो जाते हैं। अगर आपको बैंक से पैसे लेने का काम करना है तो आप इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या एटीएम का इस्तेमाल करके भी पैसे निकाल सकते हैं। अगर आपको कोई भी चेक क्लियर करवाना है या ज्यादा कैश डिपाजिट करना है तो आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा। यह काम आपके ऑनलाइन माध्यम से नहीं हो सकते हैं उनके लिए आपको बैंक में जाना ही होता है इसीलिए आप बिना समय गवाई बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर ले।

जनवरी 2025 बैंक की छुट्टियों की लिस्ट

11 जनवरी 2025 दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद

12 जनवरी 2025 रविवार की छुट्टी तथा उसी दिन स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण भी बैंक बंद

14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति तक और पोंगल के लिए भी बैंक बंद

15 जनवरी 2025 को तिरुवल्लूवर दिवस, माघ बिहू और मकर संक्रांति के लिए बैंक बंद

16 जनवरी 2025 को उज्जवर तिरूनल के कारण बैंक बंद

19 जनवरी 2025 को रविवार के कारण पूरे देश के सभी बैंकों की ब्रांच बंद रहेगी

22 जनवरी 2025 को इमोइन के कारण बैंक बंद

23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कारण बैंक बंद

25 जनवरी 2025 को जनवरी महीने के चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद

26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के दिन देश के सभी बैंक बंद

30 जनवरी 2025 को सोनम लोसर के उत्सव के कारण बैंक बंद

हमने यहां आपको जनवरी 2025 महीने में बैंकों की होने वाली सभी छुट्टियों के बारे में बता दिया है। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम करने के लिए बैंक की शाखा में जाना पड़ रहा है तो आप बैंक की छुट्टी हो को चेक करके ही बैंक में जाए। इससे यह फायदा मिलेगा कि जब आप बैंक जाएंगे तो आपको बैंक खुले हुए मिलेंगे और उस दिन ही आपका काम हो जाएगा।

Leave a Comment