Haryana CET Exam 2025 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Haryana CET Exam 2025) को लेकर अपनी तैयारी जोरो से तेज कर दी है। हरियाणा सरकार तथा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बार-बार मीटिंग कर रहा है ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती की गुंजाइश ना हो। आयोग द्वारा की जा रही तैयारी के मध्य नजर लग रहा है कि CET परीक्षा जल्द ही ले ली जाएगी।
हरियाणा प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी CET 2025 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। अब जब आयोग ने परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है तो विद्यार्थियों ने भी अपनी तैयारी में चार चांद लगा दिए हैं। इस बार की CET परीक्षा में काफी ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलने वाला है।
Haryana CET Exam 2025
Haryana CET Exam 2025 की तैयारी के कर्म में आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के केंद्र की जानकारी मांग ली है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की इस तरह की तैयारी से लग रहा है की परीक्षा जल्द ही होगी तथा इस परीक्षा का लाखों उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने राज्य के सभी जिलों के सेंट्रो के स्कूलों के नाम तथा वहां कितने विद्यार्थियों की बैठने की क्षमता है इसकी जानकारी देने को कहा है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इसकी जानकारी आयोग को अभी-अभी भेजी गई है तथा इसको लेकर एक बैठक अभी होनी बाकी है तभी अगला फैसला लिया जाएगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि अगर CET परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होता है तो परीक्षाओं को दो सत्र में लेने का आयोजन करवाया जाएगा।
2 लाख पदों पर भर्ती
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन CET परीक्षा 2025 के जरिए राज्य में 2 लाख पदों पर पक्की नौकरी देने वाला है। विभाग द्वारा 2 लाख पदों पर नौकरी के लिए ही सेट परीक्षा 2025 का आयोजन करवाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने आयोग को निर्देश दे दिए हैं की परीक्षा की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी जाए, ताकि समय पर परीक्षा का आयोजन किया जा सके। हालांकि अभी तक हरियाणा सरकार तथा एचएसएससी द्वारा सेट 2025 की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विभागों बोर्ड तथा निगमन को पत्र लिख आदेश दिया है कि जल्द से जल्द खाली पदों की पूरी जानकारी भेजी जाए, ताकि 2 लाख पदों पर पक्की नौकरी की जा सके। जब यह पता चल जाएगा कि प्रदेश के किस विभाग में कितने पद खाली है तो भर्ती का आयोजन करने में भी आसानी होगी।
इस बार होंगे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एलान करते हुए कहा है कि आने वाले 5 वर्षों में राज्य में लाख पक्की नौकरी की जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी युवक पढ़ाई में जुट चुके हैं इसीलिए माना जा रहा है कि राज्य में लगभग 15 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन CET परीक्षा के लिए होने वाले हैं। जब एक साथ इतने पदों पर नौकरी की जाएगी तो वैसे ही कंपटीशन तो बढ़ने वाला है। 15 लाख की बेरोजगारों की भीड़ को देखते हुए जरूरत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।