8th Pay Commission Approved : सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है. सरकार ने आठवें वेतन आयोग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आपको बता दे की लगातार मांग के बाद अब सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों की सैलरी तथा पेंशन में बढ़ोतरी होने वाली है इसीलिए सभी कर्मचारी बहुत खुश है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आठवी वेतन आयोग के लिए सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है तथा माना जा रहा है कि कर्मचारियों की सैलरी में लगभग 30% से लेकर 40% तक की बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। हर महीने सैलरी तथा पेंशन प्राप्त करने वाले लाखों कर्मचारियों को बहुत बड़ा फायदा होगा। आयोग ने बढ़ती हुई महंगाई के कारण सैलरी तथा पेंशन को भी बढ़ने का आदेश दिया है। जब कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन बढ़ जाएगी तो कर्मचारियों को महंगाई से राहत के साथ मिलेगी तथा उनका जीवन यापन आसान हो जाएगा।
केंद्र सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के दौरान कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग को गठन करने की मंजूरी दे दी है। इसे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तथा पेंशनभोगियों की कम से कम सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी।
कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की नवीनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 34560 रुपए हो सकती है इसके साथ ही पेंशन भोगियों की न्यूनतम पेंशन ₹9000 से बढ़कर 17000 रुपए होने की पूरी संभावना है।
कब होगी आठवी वेतन आयोग की घोषणा
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आठवी वेतन आयोग की औपचारिक घोषणा बजट सत्र के दौरान किया जाएगा। हालांकि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि आठवें वेतन आयोग का गठन कर्मचारियों की सिफारिश पर किया जा रहा है, इसके गठन की प्रक्रिया 2026 तक पूरी हो सकती है। वैसे तो आयोग के नियम के हिसाब से हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग गठन किया जाना चाहिए लेकिन भारती महंगाई को देखते हुए आठवें वेतन आयोग को 10 साल पूरे होने से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन भोगी आठवी वेतन आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं तभी पता चलेगा कि आठवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी हो पाई है। बड़े हुए वेतन और पेंशन से कर्मचारियों को महंगाई में आर्थिक स्थिति मजबूत करने में लाभ मिलेगा।
माना जा रहा है कि 8वे वेतन आयोग का लाभ लाभ लगभग 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशन भोगियों को मिलने वाला है। हालांकि इस वेतन आयोग को लागू करने की प्रक्रिया में थोड़ा ज्यादा टाइम लग सकता है। आठवें वेतन आयोग को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सभी केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशन भोगी खुश नजर आ रहे हैं।