Haryana Free Plot Yojana 2025 : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिछले कुछ दिनों से गरीबों के लिए बहुत सी योजनाएं लांच कर रहे हैं। सरकार गरीबों के लिए खाने, सोने तथा कमाने तक का इंतजाम कर रही है। हरियाणा के लोगों का मानना है कि अभी तक उनको इससे बढ़िया सरकार नहीं मिली है। उनका मानना है कि यह वह सरकार है सभी लोगों का कहा मान रही है। लोगों की जरूरत को देखते हुए नए-नए ऐलान तथा घोषणाएं की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चाहते हैं कि सरकार द्वारा किए गए कामों से प्रदेश के हर एक व्यक्ति का भला हो।
Haryana Free Plot Yojana 2025
इसी कड़ी में नायब सिंह सैनी सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के जरिए हरियाणा के गरीब परिवारों को आशियाना प्रदान करने जा रही है। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध पहले से ही किया जा चुके हैं। हरियाणा सरकार प्रदेश के पात्र लोगों को 100-100 गज के पलट जल्द ही देने वाली है।
100-100 गज प्लॉट योजना
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में आयोजित हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी है। सरकार की इस योजना के मुताबिक 100-100 गज के प्लॉट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से विकसित कॉलोनी में दिए जाने वाले हैं। इस योजना के लिए मुख्यमंत्री सैनी जी ने पहले ही 100 करोड रुपए की राशि पहले ही प्रदान कर दी थी।
100-100 गज प्लॉट योजना के लिए पात्रता
इस योजना में ऐसे परिवारों को शामिल किया जाएगा जिनके पास अपना खुद का स्वयं का घर न हो और ना ही घर बनाने की जमीन या फ्लैट भी नहीं हो, साथ ही उनकी सालाना आय 180000 रुपए से भी काम है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिलने वाले सो-सो गज के प्लॉट के लिए लगभग 5 लाख से अधिक लोगों का आवेदन सरकार के पास भेजा गया है। इसी तरह से महाग्राम पंचायत में 50 गज के प्लाट दिए जाएंगे। आवेदन करने वाले परिवारों में से केवल पत्र परिवार को चिन्हित करके सरकार जल्द ही 100 गज का प्लॉट विभिन्न चरणों में देने वाली है।
100-100 गज योजना के लिए लोन की भी व्यवस्था
चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि सभी पात्र परिवारों को फ्लैट या प्लाट के लिए दी जाने वाली राशि को बैंक के माध्यम से फाइनेंस करने की भी सुविधा प्राप्त हो। ताकि पात्र परिवारों में से कोई भी परिवार पैसों की वजह से योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
ठीक इसी प्रकार, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के जरिए भी लोगों को घर मिलने वाले हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में लगभग 2.89 लाख से अधिक परिवारों ने घर के लिए आवेदन किया है। इस योजना में ऐसे परिवारों को घर दिया जाएगा जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है साथ ही उनकी वार्षिक आय भी 180000 रुपए से कम है।
हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने 80000 अवंटियों के डाटा प्रबंधन के लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को विकसित कर लिया है। यहां पर संपत्तियों के भौतिक पहीखातों को मैन्युअल रूप से रखा जाएगा साथ ही इस सॉफ्टवेयर को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से जोड़ा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न हो।