School Winter Holidays 2025 : स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाया आगे, आदेश जारी

School Winter Holidays 2025 : इस साल स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। किसी राज्य में 10 दिन की छुट्टी की गई है तो कई राज्यों में 15-15 दिन की छुट्टियां दी गई है। फिलहाल भारत के सभी राज्यों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही है। छोटे बच्चों के लिए सर्दियों की छुट्टियां ज्यादा दिनों के लिए की गई है। लेकिन अब लगभग सभी राज्यों में सर्दियों की छुट्टियां समाप्त होने को आ रही है। इसीलिए राज्यों के शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी हो रहे है।

सर्दियों की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढाई

कड़ाके की ठंड को देखते हुए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों को 18 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। यहां के स्कूल अब आने वाली 18 तारीख तक बंद रहेंगे। सर्दियों की छुट्टियों का यह आदेश जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जारी कर दिया है। अगर कोई भी स्कूल का स्टाफ आदेश के बावजूद भी स्कूल को खोल रहा है तो उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने अलग से टीम का गठन किया हुआ है वह स्कूलों में जाकर चेक कर सकते हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्दियों की छुट्टियों के कारण सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था। लेकिन हर रोज कड़ाके के ठंड देखने को मिल रही है इसीलिए विभाग ने स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। विभाग द्वारा जारी इस आदेश को सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के सभी सरकारी, अशासकीय, सीबीएसई तथा आईसीएसई स्कूलों को भी इस आदेश को मनाना होगा।

आगे पडेगी और भी ज्यादा ठंड

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों में शीतलहर ज्यादा होने वाली है। घने कोहरे तथा कप कपाती ठंड देखने को मिलने वाली है। इसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलने वाला है इसीलिए उत्तर भारत के सभी राज्यों के स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ा दी जानी चाहिए।

उत्तर भारत में ठंड बढ़ती ही जा रही है। यहां बारिश तथा ओलावृष्टि को देखने को भी मिल रही है जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ चुकी है। जल्दी शिक्षा विभाग की तरफ से कोई ना कोई नया आदेश देखने को मिलने वाला है।

दिल्ली एनसीआर हरियाणा के स्कूलों में भी छुट्टियां को लेकर जल्द ही आदेश देखने को मिल सकता है। जैसे ही सर्दियों की छुट्टियों का कोई नया आदेश जारी होता है तो हम आपके सामने तुरंत उसको लेकर आएंगे।

Leave a Comment